सिद्धार्थ, दिसम्बर 6 -- ककरहवा। बर्डपुर ब्लॉक क्षेत्र के साधन सहकारी समिति ककरहवा में तैनात रहे सचिव सूरज चौरसिया पर खाद वितरण में अनियमितता करने के मामले में कार्यवाही की गई है। इस मामले में हुई जांच के बाद इन्हें हटाकर बनियाडीह समिति लोटन ब्लॉक भेजा गया है, बावजूद इनके द्वारा ककरहवा का चार्ज अभी तक हैंडओवर नहीं किया गया है। इसके चलते चार्ज पाए सचिव जितेन्द्र प्रसाद खाद वितरण नहीं कर पा रहे हैं। किसानों का आरोप है कि बोआई के समय सचिव का चार्ज न मिलने से खाद वितरण नहीं हो पा रहा है। इससे क्षेत्रीय किसान परेशान हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...