कौशाम्बी, जनवरी 21 -- मंझनपुर ब्लाक के पिंडरा ग्राम पंचायत के सचिव के खिलाफ ग्रामीणों ने बुधवार को प्रधान की अगुवाई में जिला मुख्यालय में प्रदर्शन किया। इसके बाद ग्रामीणों ने सीडीओ को ज्ञापन सौंप कर सचिव के खिलाफ वसूली का गंभीर आरोप लगाया। सीडीओ ने जांच कराकर कार्रवाई कराने का आश्वासन दिया है। पिंडरा ग्राम पंचायत के प्रधान मो. खालिक के नेतृत्व में ग्रामीणों ने बुधवार को डायट मैदान में प्रदर्शन किया। इसके बाद प्रधान ने सीडीओ को ज्ञापन दिया। साथ ही बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना व शौचालय का लाभ देने के लिए सचिव ग्रामीणों से अवैध वसूली कर रहा है। रुपया न देने पर लोगों को अपात्र कर देता है। हर कार्य में वह रुपये की मांग करता है। गांव कभी कभार आता है, इससे जरूरी कार्य नहीं हो पा रहे हैं। यह भी आरोप लगाया गया कि वह शराब पीकर गांव में घूमता है...