पीलीभीत, जुलाई 18 -- पूरनपुर, संवाददाता। सहकारी समिति घाटमपुर के सचिव की बीमारी के चलते एक दिन पहले मृत्यु हो गई। ऐसे में समिति के कार्य भी रुक गए। अधिकारियों के निर्देश पर घटना के बाद समिति को सील कर दिया गया है। इसकी जानकारी कोतवाली पुलिस को दी गई है। अब सील समिति की कोतवाली पुलिस निगरानी करेगी। माधोटांडा के रहने वाले अतुल सिंह के पास घाटमपुर सहकारी समिति का चार्च था। बीते कई दिनों से वह बीमार चल रहे थे। गत दिवस बरेली के एक अस्पताल में उनकी मौत हो गई थी। इसकी जानकारी अधिकारियों को जब हुई तो गुरुवार को एडीओ, एडीसीओ ने समिति पर जाकर जांच पडताल की। इसके बाद संचालकों की मौजूदगी में उसको सील कर दिया गया। एआर सहकारिता डा. प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि सचिव की मौत होने के बाद प्रक्रिया के तहत समिति को सील कर पुलिस को सूचना दी गई है। वहां पर खा...