कौशाम्बी, मई 22 -- कौशाम्बी ब्लॉक के म्योहर गांव में तैनात सेक्रेटरी ने ठेकेदार से मिलकर ग्राम सभा को स्ट्रीट लाइट के नाम पर जमकर चूना लगाया। गांव के मजरा नौबस्ता व गड़रियन का पूरा में लाखों रुपये की घटिया स्ट्रीट लाइट लगाई गई। चार माह में ही खराब होने पर ठेकेदार उसे खोल ले गया। तब से आज तक दोबारा लाइट लगाने नहीं पहुंचा। यहां तक कि अब सेक्रेटरी भी मामले में गोलमोल जवाब दे रहा है तो ठेकेदार ग्राम प्रधान का फोन तक नहीं उठा रहा है। म्योहर गांव में तैनात सेक्रेटरी संदीप सिंह ने ग्रामसभा में कादीपुर निवासी एक ठेकेदार से मिलीभगत कर विकास के नाम पर बड़ी चपत लगाई है। आरोप है कि सचिव ने ठेकेदार से मोटी रकम ऐंठ कर गांव के मजरा नौबस्ता व गड़रियन का पूरा में 87 स्ट्रीट लाइट साल भर पहले लगवाया था। लगने के चार माह में सभी स्ट्रीट लाइटें जलना बंद हो गईं। ...