मिर्जापुर, फरवरी 25 -- जमालपुर, हिन्दुतान संवाद। बी पैक्स मठना समिति पर मंगलवार को किसानों ने सचिव के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन का नेतृत्व जिला कोआपरेटिव बैंक के डायरेक्टर दिनेश सिंह और समिति के अध्यक्ष सुदामा सिंह ने किया। प्रदर्शन में दो दर्जन से अधिक किसान शामिल रहे, जिन्होंने सचिव के खिलाफ नारेबाजी करते हुए अपना आक्रोश प्रकट किया। प्रदर्शन कर रहे किसानों ने आरोप लगाया कि सचिव का स्थानांतरण होने के बावजूद वह अब तक अपने नए तैनाती स्थल पर नहीं गई हैं और समिति पर ही बनी हुई हैं। इससे समिति का संचालन बाधित हो रहा है, जिससे किसानों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। प्रदर्शन में ग्राम प्रधान अनिल सिंह, दयाराम सिंह, अखिलेश पांडेय, अवधेश पांडेय, सूर्यदेव सिंह, रामकेश पटेल, अशोक कुमार पांडेय, हेमचंद जायसवाल, पोत्तन राम समे...