बलरामपुर, मई 2 -- बलरामपुर, संवाददाता विकासखंड गैसड़ी की ग्राम पंचायत पिपरा दुर्गा नगर, छपिया सुखरामपुर, हलौरा संग्रामपुर व भोजपुर लैबुड़वा सहित चार गांवों में बीते तीन माह से सचिव की तैनाती नहीं है। आवश्यक कागजात न बनने से लोगों के कई जरूरी काम अटके हैं। लोग कार्यालय का चक्कर काटकर निराश लौटने को विवश हैं। ग्रामीण सीताराम, रामसवारे, ओमप्रकाश आदि ने बताया कि मेरी लड़की का जन्म प्रमाण-पत्र नहीं बनने से मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में आवेदन नहीं हो पा रहा है। सुकई यादव, निर्मोही गौतम आदि ने बताया कि मेरे माता-पिता का निधन दो माह पूर्व हो गया था लेकिन अभी तक मृत्यु प्रमाण पत्र नहीं बन सका। नीरज मिश्रा के दो बच्चों व सोनी की बेटी का जन्म प्रमाण-पत्र नहीं बनने से परिषदीय विद्यालय में नामांकन नहीं हो पा रहा है। झकड़े वर्मा के तीन बच्चों का जन्म...