गोरखपुर, फरवरी 18 -- कैम्पियरगंज,हिन्दुस्तान संवाद। कस्बे के शिशु सेवा सदन कन्या इंटर कालेज व सेंट आरएन पब्लिक स्कूल में सोमवार को आयोजित संयुक्त वार्षिकोत्सव समारोह में मुख्य अतिथि पूर्वमंत्री व विधायक फतेह बहादुर सिंह ने कहा कि बच्चों को संस्कार युक्त शिक्षा देने से समाज को नई दिशा मिलती है, जिससे राष्ट्र सशक्त होता है। उन्होंने कहा कि विद्यालय प्रबंधन बच्चियों को अच्छी शिक्षा देने के साथ उनके सर्वांगीण विकास के लिए बखूबी जिम्मेदारी निभा रही है। वार्षिकोत्सव समारोह में स्कूल में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली छात्राओं को सम्मानित किया गया। विद्यालय के संरक्षक व पूर्व प्रधानाचार्य श्रीनिवास शुक्ल ने कहा कि शिक्षा के वातावरण में बच्चों को संवारना मेरा नैतिक कर्तव्य है। बच्चों को पढ़ाई के साथ खेलकूद, सांस्कृतिक कार्यक्रम व अन्य सामाजिक गतिविध...