चंदौली, अक्टूबर 11 -- सकलडीहा, हिन्दुस्तान संवाद। जिलाधिकारी चन्द्रमोहन गर्ग के निर्देश पर प्रत्येक शुक्रवार को गांवों में ग्राम समाधान दिवस का आयोजन शुरू किया गया है। शुक्रवार को सकलडीहा नागेपुर सहित 70 गांव सभा में ग्राम सभा का आयोजन किया गया। एसडीएम कुंदन राज कपूर के साथ ओसी विजय त्रिवेदी ने विभिन्न गांवों में पहुंचकर समाधान दिवस का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सकलडीहा सचिव को गांवों की समस्या का गंभीरता से निस्तारण करने का निर्देश दिया। एसडीएम कुंदन राज कपूर ने बताया कि ग्राम सभा स्तर पर लगने वाली ग्राम सभा समाधान दिवस की एक एक समस्या का गंभीरता से निस्तारण करें। लापरवाही होने पर इसके लिये लेखपाल और बीट के सिपाही भी जिम्मेदार होंगे। इस लिये हर हाल में ग्राम सभा में पड़ने वाली समस्या तहसील दिवस और समाधान दिवस पर आने पर मॉनिटरिंग कि...