बिजनौर, मई 16 -- ग्राम पंचायत इस्सेपुर के ग्राम प्रधान नौबहार सिंह व पंचायत सचिव सोकेन्द्र सिंह पर साढ़े सात लाख रूपये की धनराशि का घोटाला करने का आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ ग्रामीणों ने धरना प्रदर्शन किया। ग्राम पंचायत इस्सेपुर के ग्रामीण ब्लॉक कार्यालय नजीबाबाद के बाहर दो दिन से अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे हैं। उनका आरोप है कि ग्राम प्रधान ग्राम प्रधान नौबहार सिंह व पंचायत सचिव सोकेन्द्र सिंह ने साढ़े सात लाख रूपये की धनराशि का घोटाला किया है। 11 सितम्बर 2023 को सरकारी गबन करने के सम्बन्ध में वित्तिय अधिकार सीज़ हुए थे। दस दौरान सरकारी स्कूलो के खाते से एक लाख दस हजार रुपये निकाल लिये गये। बहाल होने के बाद अनिल के घर से हरिओम शर्मा के घर तक सांसद निधि से बनी हुई सीसी रोड का स्टिमेट बनाकर, बिना कार्य किये और बिना एमवी के पांच लाख चौसठ हजार...