संतकबीरनगर, नवम्बर 18 -- संतकबीरनगर, निज संवाददाता। खलीलाबाद ब्लाक के धौरहरा ग्राम पंचायत के प्रधान व सचिव के विरुद्ध गबन का केस दर्ज होगा। जांच में 5 लाख 35 हजार 358 रुपए की वित्तीय अनियमितता की पुष्टि हुई। इसके बाद सीडीओ के निर्देश पर डीपीआरओ ने एडीओ पंचायत को तत्काल केस दर्ज कराने के लिए पत्र लिखा है। इसके साथ ही इसकी आख्या भी तलब किया है। डीपीआरओ मनोज कुमार ने बताया कि तीन अप्रैल 2025 को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए निर्देशित किया गया था कि स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के अर्न्तगत ग्राम पंचायत धौरहरा में आरआरसी निर्माण के लिए आहरित धनराशि के सापेक्ष अपना कार्य पूर्ण करते हुए स्पष्टीकरण साक्ष्य के साथ उपलब्ध कराने को कहा गया था। लेकिन संबंधित ग्राम प्रधान और सचिव द्वारा स्पष्टीकरण उपलब्ध नहीं कराया गया। इसके बाद 7 मई, 19 मई को अलग-अलग स्प...