बरेली, अक्टूबर 7 -- कार्रवाई वित्तीय वर्ष 2017-18 के आडिट प्रतिवेदन में लगाया था सरचार्ज डीपीआरओ ने एडीएम एफआर को वसूली के लिए भेजा पत्र बरेली, मुख्य संवाददाता। पंचायत राज समिति की बैठक से पूर्व जिला पंचायत राज विभाग ऑडिट आपत्तियों के निस्तारण और बकाया वसूली में जुट गया है। डीपीआरओ ने तत्कालीन सचिवों से 64, 24, 562 रुपये भू राजस्व की भांति वसूलने के लिए एडीएम एफआर को पत्र भेजा है। यह सचिव छह महीने से शासकीय धन दबाए बैठे हैं। जिला लेखा परीक्षा अधिकारी ने वित्तीय वर्ष 2017-18 का आडिट किया था। ऑडिट प्रतिवेदन में ग्राम पंचायतों पर अधिरोपित अधिभार की तत्कालीन सचिवों से वसूली की जानी है। भुता ब्लॉक की ग्राम पंचायत सहौलिया महोलिया के तत्कालीन सचिव महेश चंद्र से 177354 रुपये, ग्राम पंचायत नाद अनगनी के महेश चंद्र से 413827 रुपये वसूले जाने हैं। इस...