फतेहपुर, नवम्बर 12 -- फतेहपुर। पंचायतों में तैनात सचिवों के आने जाने तक की खबर नहीं रहती है। जिनकी निगरानी बढ़ाने के लिए अब सख्ती बरती जा रही है। सीडीओ के आदेश के बाद भी प्रक्रिया नहीं बढ़ सकी थी। अब शासन से आदेश जारी होने के बाद से सचिवों में खलबली मच गई है। प्रदेश स्तर पर संगठन द्वारा निरस्त कराए जाने की मांग उठने लगी है। जिले की 13 ब्लॉकों की 816 ग्राम पंचायतों में ग्राम पंचायत व ग्राम विकास अधिकारी के रुप में सचिवों की तैनाती है। कलस्टर की पंचायतों में सचिवों की मौजूदगी पर संशय बना रहता था। इनके आने से लेकर जाने तक की खबर नहीं हो पाती थी। जिसको लेकर शासन के आदेश से पूर्व ही सीडीओ के द्वारा एप में हाजिरी लगाए जाने का आदेश दिया था। पंचायतों से करीब 30 मीटर की रेंज में खुलने वाले एप से हाजिरी संभव थी। इस आदेश पर सचिवों के द्वारा विरोध से...