गाजीपुर, दिसम्बर 11 -- भांवरकोल, हिन्दुस्तान संवाद। जनपद के 16 विकास खंडों में पंचायत सचिवों का आंदोलन लगातार 11वें दिन भी जारी रहा। शुक्रवार को सचिवों ने साइकिल रैली निकालकर पंचायतों में निर्माण कार्यों का अवलोकन किया और सरकार की नीतियों के विरोध में अपना रोष व्यक्त किया। सचिव एक दिसंबर से अपनी मांगों को लेकर आंदोलनरत हैं। ग्राम पंचायत अधिकारी संगठन के प्रमुख सूर्यभानु राय ने कहा कि उनका विरोध 14 दिसंबर तक जारी रहेगा। यदि सरकार ने उनकी मांगों पर विचार नहीं किया तो 15 दिसंबर को पूरे जनपद के सचिव सहायक विकास अधिकारी पंचायत के समक्ष अपनी-अपनी पंचायतों का डोंगल वापस कर देंगे। उन्होंने बताया कि पंचायत सचिव लक्ष्य आधारित कार्य करते हैं, लेकिन अधिकारी जबरन अतिरिक्त कार्य थोपे जा रहे हैं, जिससे विभागीय कार्य प्रभावित हो रहे हैं और सचिव मानसिक रू...