हरदोई, दिसम्बर 12 -- सांडी। ऑनलाइन हाजिरी समेत अन्य कार्य लिए जाने से नाराज सचिवों ने ब्लॉक पर सांकेतिक प्रदर्शन कर मांग पूरी करने की मांग की। ग्रामविकास एवं ग्रामपंचायत अधिकारी समन्वय समिति की ओर से गुरुवार को ब्लॉक परिसर स्थित शहीद स्तम्भ के पास अपनी मांगों को लेकर सांकेतिक प्रदर्शन किया। इस मौके पर ब्लाक अध्यक्ष गिरीन्द वर्मा, श्रीश मिश्र, नंदिनी गुप्ता, राजेश मिश्र, देशराज गौड़, अरविंद शर्मा, अमित वर्मा आदि ने प्रदर्शन करते हुए सचिवों का उत्पीड़न रोके जाने और आनलाइन हाजिरी का विरोध करते हुए धरना -प्रदर्शन किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...