उन्नाव, दिसम्बर 4 -- गंजमुरादाबाद। ऑनलाइन उपस्थित व गैर विभागीय कार्यों के विरोध प्रदर्शन में उतरे सचिवों द्वारा गुरुवार को ब्लाकस्तरीय बैठक कर समन्वय समिति कार्यकारिणी का गठन किया गया। सत्याग्रह आंदोलन को जारी रखने पर विचार विमर्श कर आगे की योजना बनाई गई। ग्राम पंचायत व ग्राम विकास अधिकारियों द्वारा गैर विभागीय कार्य लिए जाने तथा ऑनलाइन उपस्थित के विरोध में संगठन के नेतृत्व में सत्याग्रह आंदोलन चलाया जा रहा है। इस संगठन को मजबूती देने के लिए गुरुवार को सहायक विकास अधिकारी देवेंद्र कुमार के नेतृत्व में ब्लाक कार्यालय में बैठक आयोजित हुई। इसमें अध्यक्ष ज्योत्सना त्रिपाठी, महामंत्री महिपाल, कोषाध्यक्ष शिवम शुक्ला, संजीव कुमार आदि सचिवों को समन्वयव कार्यकारिणी समित की जिम्मेदारी दी गई। बैठक के दौरान सत्याग्रह आंदोलन को गतिमान बनाए रखने पर चर...