बदायूं, दिसम्बर 12 -- बिल्सी। अंबियापुर ब्लॉक के ग्राम सचिवों ने गुरुवार को ऑनलाइन उपस्थिति और साइकिल भत्ते में कटौती के विरोध में जोरदार प्रदर्शन किया। सचिवों ने ब्लॉक मुख्यालय से साइकिल यात्रा निकालकर अपना विरोध दर्ज कराया। मीडिया प्रभारी अशोक कुमार सिंह ने बताया कि प्रांतीय आह्वान पर सभी ग्राम सचिव एकजुट होकर साइकिल यात्रा में शामिल हुए। उन्होंने बताया कि यह यात्रा अंबियापुर ब्लॉक से प्रारंभ होकर सचिवों के कार्यस्थलों तक निकाली गई, जिसके बाद सभी पुनः ब्लॉक परिसर में एकत्र हुए। अशोक कुमार सिंह ने कहा कि ऑनलाइन उपस्थिति लागू किए जाने और साइकिल भत्ते में कटौती से ग्रामीण क्षेत्रों में कार्य करने वाले सचिवों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। समस्याओं को लेकर पांच दिसंबर को खंड विकास अधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री और जिलाधिकारी क...