मैनपुरी, दिसम्बर 5 -- घिरोर। ब्लॉक परिसर में शुक्रवार को ग्राम पंचायत सचिवों ने ऑनलाइन उपस्थिति प्रणाली का विरोध करते हुए धरना प्रदर्शन किया। बीडीओ हीरालाल को 10 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन भी सौंपा। सचिवों ने कहा कि वह ग्राम पंचायत स्तर पर सचिव कार्यालय में अध्यक्ष रूप में कार्य करते हैं। उनका अधिकतर समय गांव में फील्ड पर बीतता है। ऐसे में प्रतिदिन किसी निश्चित स्थान पर ऑनलाइन हाजिरी देना उनके कार्य के बिल्कुल विपरीत है। बीडीओ को दिए ज्ञापन में मांग की है कि वीपीओ व वीडीओ को समुचित वाहन भत्ता तथा मोबाइल फोन भत्ता भी तत्काल लागू करे ताकि वे फील्ड से प्रभावी रूप से रिपोर्टिंग व पर्यवेक्षण कर सकें। ग्राम पंचायतों में चल रही विकास योजनाओं के लिए समय-समय पर मिलने वाली ऑनलाइन निगरानी रिपोर्ट और फोटोग्राफिक प्रमाण अपलोड करने की बाध्यता को भी सरल क...