भागलपुर, मई 6 -- अनिश्चितकालीन हड़ताल पर गए पंचायत सचिवों का प्रतिनिधिमंडल सोमवार को बिहपुर एनडीए कार्यालय में विधायक सह सत्तारूढ़ दल के सचेतक ई. शैलेंद्र मिला। इस दौरान सभी ने सामूहिक रूप से नौ सूत्री मांगों का ज्ञापन सौंपकर इसे सरकार तक पहुंचाने और मांगों को पूरा कराने की दिशा में साकारात्मक पहल करने की मांग की। विधायक ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया कि आपकी मांग को सरकार के संबधित मंत्री तक पहुंचाएंगे। पंचायत सचिवों ने विधायक को बताया कि ग्रेड पे दो हजार से बढ़ाकर 2800 की जाए। पंचायत सचिवों को प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी पद पर प्रोन्नति की उम्र सीमा समाप्त की जाए सहित अन्य मांग की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...