ललितपुर, दिसम्बर 5 -- आनलाइन हाजिरी के खिलाफ ग्राम पंचायत अधिकारी और ग्राम विकास अधिकारी के बैनर तले चल रहा आंदोलन अब दूसरे चरण में प्रवेश कर गया है। पांच तारीख दिन शुक्रवार को सचिवों ने सभी सरकारी वाट्सएप ग्रुप छोड़ दिए और दो घंटे धरना देकर खूब नारेबाजी की। मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन अधिकारियों को सौंपे गए। पंचायत भवन में आनलाइन हाजिरी लगाने के आदेश के खिलाफ ग्राम पंचायत अधिकारी और ग्राम विकास अधिकारी आंदोलनरत हैं। एक से पांच दिसंबर तक सभी सचिवों ने बांह पर काली पट्टी बांध सरकारी कार्य किया। इसके बाद पांच दिसंबर शुक्रवार से सचिवों ने दो घंटे तक सरकारी कार्य से विरत होकर धरना दिया। इस मौके पर आंदोलनकारियों ने जमकर नारेबाजी की और मांगे पूरी करने के लिए आवाज उठाई। उन्होंने कहा कि आनलाइन हाजिरी का आदेश व्यवहारिक नहीं है। दिनरात काम करने वा...