सहारनपुर, दिसम्बर 10 -- उत्तर प्रदेश ग्राम पंचायत अधिकारी संघ व ग्राम विकास अधिकारी एसोसिएशन के सचिवों ने अपनी मांगों को लेकर बुधवार को अनोखे अंदाज में काली पट्टी बांधकर साइकिलों से ब्लॉक कार्यालय पहुंचकर विरोध दर्ज कराया। बीडीओं के माध्यम से मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा। सचिवों का कहना था कि संसाधनों के अभाव में जबरन ऑनलाइन उपस्थिति लागू करना व्यवहारिक नहीं है, क्योंकि उनका कार्य पूरी तरह फील्ड आधारित होता है और एक सचिव कई ग्राम पंचायतों का प्रभार संभालता है। उन्होंने अन्य विभागों के फील्ड कर्मचारियों की तरह ऑनलाइन उपस्थिति से छूट की मांग की। सचिवों के अनुसार वे मनरेगा, आवास, स्वच्छ भारत, जन्म-मृत्यु पंजीकरण आदि करीब 29 योजनाओं का संचालन करते हैं, जबकि संसाधन सीमित होने से कार्यकुशलता प्रभावित होती है। ज्ञापन में वाहन व मोबाइल भत्...