बहराइच, दिसम्बर 1 -- विशेश्वरगंज, संवाददाता। उत्तर प्रदेश ग्राम पंचायत अधिकारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. प्रदीप सिंह व ग्राम विकास अधिकारी एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष सुबाष चंद्र पांडेय के संयुक्त आवाह्न पर कर्मचारियों ने आंदोलन शुरू कर दिया है। ऑनलाइन हाजिरी प्रणाली लागू करने के विरोध में सोमवार को पंचायती राज एवं ग्राम्य विकास विभाग के ग्राम सभा सचिवों ने बांह पर काली पट्टी बांधकर विरोध जताया। कहा कि इसे तत्काल बंद किया जाए। प्रदर्शन कर रहे ब्लॉक अध्यक्ष अरुण कुमार पांडेय तथा भूपेंद्र तिवारी ने के नेतृत्व में ग्राम सभा सचिव सतवंत सिंह, लक्ष्मी नारायण, प्रवीण, अर्जुन, विजय मिश्र, अनुराधा चौरसिया, महेश प्रताप ने कहा कि बिना संशाधन उपलब्ध कराए ऑनलाइन उपस्थिति प्रणाली थोपना ग्रामीण परिस्थितियों के विपरीत है। नेटवर्क, बिजली व तकनीकी साधनों के...