हरदोई, दिसम्बर 1 -- शाहाबाद। ब्लॉक परिसर में सोमवार को ग्राम पंचायत सचिवों ने काली पट्टी बांधकर ऑनलाइन उपस्थिति और गैर-विभागीय कार्यों के विरोध में शांतिपूर्ण सत्याग्रह किया। ग्राम विकास अधिकारी ब्लॉक अध्यक्ष मोहित पाठक और ग्राम पंचायत अधिकारी नितांत रस्तोगी ने खंड विकास अधिकारी दिनेश चंद्र शर्मा को ज्ञापन सौंपा। बताया कि ग्राम पंचायत अधिकारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. प्रदीप कुमार सिंह के निर्देश पर सत्याग्रह चलाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि यूपी के 826 विकास खंडों में तैनात सभी सचिव 1 दिसंबर से 15 दिसंबर तक सांकेतिक शांतिपूर्ण सत्याग्रह आंदोलन कर रहे हैं। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार चार दिसंबर तक सभी सचिव काली पट्टी बांधकर शासकीय कार्य करेंगे। पांच दिसंबर को जनपद मुख्यालय पर धरना प्रदर्शित किया जाएगा और विभागीय वाट्सएप ग्रुप छोड़े जा...