शाहजहांपुर, दिसम्बर 2 -- कलान, संवाददाता। कलान में सचिवों ने काली बांध कर ऑनलाइन हाजिरी को लेकर विरोध प्रदर्शन किया है।बोले सरकार का तुगलगी आदेश जब तक वापस नहीं होगा तब तक विरोध जारी रहेगा।मंगलवार को सचिवों ने ब्लाक कार्यालय के समक्ष काली पट्टी बांध कर प्रदर्शन किया।ग्राम विकास अधिकारी ऐसोसिएशन के जिला मंत्री राजकुमार शुक्ला ने शासन के निर्णय को अव्यावहारिक बताया है।कहा कि अधिकतर सचिवों को ग्राम पंचायत से लेकर जिले पर होने वाले कार्यक्रमों में मौजूद रहना पड़ता है।सुबह, दोपहर व शाम को फेस से ऑनलाइन हाजिरी देना संभव नहीं है।सचिवों ने कई ग्राम पंचायतों का प्रभार होने के कारण समय ग्राम पंचायत भवनों तक पहुंचा कठिन है।इस दौरान प्रशांत सिंह, अनिल वर्मा, पंकज पाल, आदर्श यादव, रामकुमार, सत्यप्रकाश मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीड...