फर्रुखाबाद कन्नौज, मई 24 -- फर्रुखाबाद, संवाददाता। मुख्य विकास अधिकारी अरविंद कुमार मिश्र ने जनपद के सचिवों को हिदायत दी कि गांव का स्वरूप बदलने का काम करें। विकास कार्यो में किसी तरह की लापरवाही नही होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि जिन ग्राम पंचायतों में राज्य वित्त, 15वें वित्त की धनराशि अवशेष थी उसे 28 मई तक व्यय करना सुनिश्चित करें जिससे कि सीएम डैशबोर्ड में जनपद की रैकिंग सही रहे। विकास भवन में जनपद भर के पंचायत सचिवों के साथ बैठक में सीडीओ ने कहा कि सचिव अपने किसी एक ग्राम पंचायत में अंडर ग्राउंड नाली का कार्य कराना सुनिश्चित करें। पंचायत सचिवालयों को साफ सुथरा रखने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि जीरो पावर्टी में चयनित परिवारों को पात्रता के अनुसार लाभान्वित करायें। जल जीवन मिशन के तहत बनी टंकी का हैंडओवर देखकर ही करें। अधिकांश गांव मे...