अररिया, जून 25 -- जोकीहाट। प्रखंड क्षेत्र के पंचायतों में पदस्थापित ग्राम कचहरी सचिवों को आठ माह से मानदेय का भुगतान नही हो पाया है। मानदेय के अभाव में उन लोगों के सामने तरह तरह की समस्याएं होने लगी है। संगठन अध्यक्ष कृत्यानंद सिंह के अलावे ग्राम कचहरी सचिवों में शामिल कंचन कुमारी, कौशल्या कुमारी, शाहनवाज आलम, मायानंद राय आदि ने बताया बताया कि मानदेय का भुगतान नहीं किया जा रहा है। प्रखंड कार्यालय के प्रधान लिपिक जय प्रकाश सरदार ने बताया कि ग्राम कचहरी के सचिवों की मानदेय की भुगतान जिला से होता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...