अयोध्या, सितम्बर 24 -- तारुन,संवाददाता। सहकारिता विभाग किसानों को साधन सहकारी समितियों से जोड़ने के लिये 'सहकार से समृद्धि कार्यक्रम के अंतर्गत सदस्यता अभियान चलाया जा रहा है। परन्तु समिति के सचिवों ने अपनी मांगों को लेकर सदस्यता अभियान कार्यक्रम का पूर्णरूप से बहिष्कार किया है जिसके कारण अभियान फ्लॉप साबित हो रहा है। साधन सहकारी समितियों के माध्यम से किसानों को कम ब्याज पर आसानी से फसली ऋण के रूप में उर्वरक मिल जाती है, जिससे उन्हें खेती में धन की कमी आड़े नहीं आती है। इसके बावजूद अनेक किसान ऐसे हैं जो समिति के सदस्य नहीं है, जिन्हें सहकारिता विभाग वृहद सदस्यता अभियान चलाकर समिति से जोड़ने का कार्यक्रम चला रहा है। लेकिन समिति के सचिवों द्वारा अपनी मांगों को लेकर सदस्यता अभियान कार्यक्रम का बहिष्कार किया जा रहा है। समिति सचिव संगठन के तहसील ...