फतेहपुर, अक्टूबर 23 -- फतेहपुर। पंचायत भवनों में जिम्मेदारों की गैरमौजूदगी से ग्रामीणों को कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है। ऐसी स्थिति में पंचायत भवनों में ताला तक लटकने लगता है। जिससे कार्य प्रभावित होते है और लोग दूर दराज भटकते है। पंचायतों के डिजिटलीकरण और मनमानी रोक की कवायद शुरु हो गई है। अब एप पर उपस्थिति के साथ कार्यालय में मौजूदगी से लगाम कसी जाएगी। जिले की 13 ब्लॉकों की 816 ग्राम पंचायतों में तैनात सचिवों की मनमानी बरकरार है। पंचायत भवनों से नदारद रहने पर ताला तक पड़ जाता है। इसका सीधा असर ग्रामीणों पर पड़ता है। आय, जाति, निवास, आधार कार्ड जैसे अनेकों कार्यो के लिए भटकने को विवश होते है। इसके अलावा भी सचिवों की लापरवाही बनी रहती है। जिसको रोकने की कवायद और पंचायत को डिजिटलीकरण से जोड़ने की तरफ एक कदम बढ़ाया गया है। जिसमें सीडीओ ...