लखनऊ, मई 14 -- सचिवालय सेवा में विशेष सचिव के आठ पद बढ़ाने के कैबिनेट के फैसले के बाद वित्त विभाग ने बुधवार को आदेश जारी कर दिए हैं। वेतन समिति-2016 की सिफारिशों पर मुख्य सचिव की अध्यक्षता वाली समिति की संस्तुतियों पर कैबिनेट ने मंजूरी दी थी। वित्त विभाग द्वारा जारी आदेश के मुताबिक अनुभाग अधिकारी (हिन्दी) और अनुभाग अधिकारी (उर्दू) की अलग-अलग ज्येष्ठता सूची बनाई जाएगी और दोनों की सम्मिलित ज्येष्ठता सूची से प्रमोशन किए जाएंगे। सचिवालय में मोटर साइकिल चालकों को मृत संवर्ग घोषित कर दिया गया है। इसके अतिरिक्त सचिवालय भत्ते की दरों में संशोधन के भी आदेश जारी किए गए हैं। टंकक को अब 950 रुपये सचिवालय भत्ता मिलेगा। अब तक उन्हें 790 रुपये मिल रहे थे। ऐसे टंकक जिनका वेतनमान सहायक समीक्षा अधिकारी से कम है उनका सचिवालय भत्ता 880 रुपये से बढ़ाकर 1050 र...