लखनऊ, सितम्बर 23 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता सचिवालय सेवा के 13 अनुसचिवों के तबादला आदेश मंगलवार को जारी कर दिए गए। इन आदेशों में एक आदेश माध्यमिक शिक्षा विभाग में तैनात अनुसचिव कपिल देव के लिए भी है। उन्हें 5 मई को खादी एवं ग्रामोद्योग विभाग में स्थानांतरित किया गया था। हालांकि, अब तक उन्होंने नई तैनाती वाले विभाग में पदभार ग्रहण नहीं किया है। मंगलवार को जारी आदेशों में कपिल देव को माध्यमिक शिक्षा विभाग से तात्कालिक रूप से कार्यमुक्त करते हुए नई तैनाती वाले विभाग में कार्यभार ग्रहण करने के आदेश दिए गए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...