लखनऊ, सितम्बर 30 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता सचिवालय सेवा के 10 अधिकारियों के प्रमोशन आदेश मंगलवार को जारी हो गए। सभी को उनके तैनाती के ही विभाग में पदोन्नत पद पर तैनाती दी गई है। बाद में सभी को पदोन्नति पद के सापेक्ष तैनाती के आदेश अलग से जारी किए जाएंगे। कामता प्रसाद सिंह व रचना गुप्ता संयुक्त सचिव से विशेष सचिव, अशोक कुमार राम, निरंजन प्रसाद, मानिक चंद्र, संकटा प्रसाद, हरिश्चंद्र अनुसचिव से उप सचिव, विनय कुमार, सूर्य प्रकाश मिश्र व एसपी सिंह को उप सचिव से संयुक्त सचिव के पद पर पदोन्नति दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...