बलरामपुर, मार्च 8 -- बलरामपुर, संवाददाता। 793 ग्राम पंचायतों के सचिवालय में तैनात पंचायत सहायकों के कार्य का जिला पंचायत राज अधिकारी ने चार मार्च को समीक्षा की थी। जिसमें 437 पंचायत सहायक द्वारा कार्य करना पाया गया। 298 पंचायत सहायकों द्वारा एक भी प्रमाण-पत्र जारी करना नहीं पाया गया। इस पर प्रमाण-पत्र जारी न करने वाले पंचायत सहायकों को कारण बताओ नोटिस जारी कर सभी से तीन दिवस के भीतर स्पष्टीकरण तलब किया गया है। जिला पंचायत राज अधिकारी श्रेया उपाध्याय ने बताया कि चार मार्च को सभी ग्राम पंचायतों के सचिवालय में तैनात पंचायत सहायकों द्वारा ग्रामीणों को दी जाने वाली सुविधाएं जैसे आय, निवास, जाति व जन्म प्रमाण-पत्र के प्रगति की समीक्षा की गई थी। इसमें 437 पंचायत सहायकों द्वारा 24155 प्रमाण-पत्र जारी करना पाया गया। वहीं 298 पंचायत सहायकों ने अब त...