लखनऊ, जुलाई 17 -- उत्तर प्रदेश सचिवालय संघ ने कर्मचारी कल्याण निधि के सचिवालय को-ऑपरेटिव बैंक और एसबीआई में संचालित दोनों खातों से निकाले गए धन की विस्तृत जांच की मांग की है। इस संबंध में संघ के अध्यक्ष अर्जुन देव भारती के हस्ताक्षर वाला पत्र भी प्रमुख सचिव सचिवालय प्रशासन को भेजा गया है। पत्र में लिखा गया है कि संघ के संज्ञान में आया कि पूर्व में कर्मचारी कल्याण निधि परिषद का खाता सं०-1615 सचिवालय को-ऑपरेटिव बैंक में संचालित था। वर्तमान में कर्मचारी कल्याण निधि परिषद का खाता सं०-10222942230 सचिवालय परिसर स्थित भारतीय स्टेट बैंक में भी संचालित है। संघ द्वारा दोनों बैंकों से बैंक स्टेटमेंट प्राप्त किये गए तो यह संज्ञान में आया कि कर्मचारी कल्याण निधि परिषद के खाते से अंशदान की कटौती के सापेक्ष आश्रित परिवारों को दी जा रही आर्थिक सहायता राश...