लखनऊ, जून 18 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता सचिवालय संघ के कुछ पदाधिकारियों द्वारा सचिवालय संघ के चुनाव के लिए मतदाता सूची तैयार करवाने की प्रक्रिया शुरू करवाने की मांग के बाद सचिवालय संघ अध्यक्ष अर्जुन देव भारती ने सभी संगठनों का चुनाव एक साथ करवाने की मांग की है। उन्होंने इस संबंध में सचिवालय प्रशासन विभाग के प्रमुख सचिव को प्रत्र भी लिखा है। उन्होंने कहा कि सचिवालय में तमाम संगठनों का कार्यकाल अलग-अलग है। जब सरकार एक देश एक चुनाव की तरफ बढ़ रही है तो सभी संगठनों का चुनाव भी एक साथ ही करवाया जाना उचित होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...