बदायूं, फरवरी 22 -- सचिवालय में नौकरी दिलाने के नाम पर वजीरगंज कस्बे के रहने वाले एक व्यक्ति से धोखाधड़ी 15 लाख रुपये ठगने के मामले में एसएसपी के आदेश पर वजीरगंज थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले में जांच शुरू कर दी है। सौरभ शंखाधार ने बताया कि उनकी मुलाकात में 2018 में हरदोई जिले के देहात कोतवाली इलाके के मोहल्ला डल्ला सिंह पेट्रोल पंप के रहने वाले विनय कुमार तिवारी पुत्र हरिशंकर तिवारी से हुई थी। विनय कुमार तिवारी खुद को प्रभावशाली व्यक्ति बताते हुए सचिवालय में समीक्षा अधिकारी की नौकरी दिलाने का झांसा दिया। इसके एवज में 15 लाख रुपये की मांग की गई। पीड़ित ने सात लाख रुपये नकद और आठ लाख रुपये अपने छोटे भाई वैभव शर्मा, पप्पू तिवारी, अशोक तिवारी के सामने विनय तिवारी को दिए थे, लेकिन के बाद भी नौकरी नहीं लगी।

ह...