कौशाम्बी, मार्च 12 -- चरवा थाने के दशाराम का पूरा मजरा शेखपुर रसूलपुर गांव के एक युवक से चार साल पहले सचिवालय में नौकरी दिलाने का झांसा देकर जालसाज ने लाखों रुपये हड़प लिए। नौकरी न मिलने पर पैसे मांगने गए युवक को जान से मारने की धमकी दी। मंगलवार को पीड़ित की शिकायत पर डायल 112 पुलिस ने आरोपी पकड़ लिया। हिरासत में लेकर पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। दशाराम का पूरा मजरा शेखपुर रसूलपुर गांव निवासी बुधराम पटेल पुत्र राम बहादुर शिक्षित बेरोजगार है। उसने बताया कि जनवरी 2020 में कूडा़पुर मजरा सैयद सरावां गांव का एक युवक उसे मिला। उसने सचिवालय में नौकरी दिलाने का झांसा देकर उससे पचास हजार रुपये नकद एडवांस ले लिया। उसने दिसम्बर 2022 में एक फर्जी ट्रेनिंग लेटर उसके मोबाइल पर भेजकर उससे तीन लाख रुपये मोबाइल पर ट्रांसफर करा लिया। काफी इंतजार के बाद भ...