देहरादून, सितम्बर 22 -- देहरादून। स्वस्थ नारी सशक्त परिवार सेवा पखवाड़ा के तहत सोमवार को सचिवालय परिसर में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इसमें सचिवालय के अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा स्वास्थ्य जांच करने के साथ रक्तदान भी किया जा रहा है। मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन, स्वास्थ्य सचिव डॉक्टर आर राजेश कुमार ने इस स्वास्थ्य शिविर का शुभारंभ किया। दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल और स्वास्थ्य विभाग की टीम में स्वास्थ्य परामर्श दे रही है और विभिन्न तरह की जांच कर्मचारियों की की जा रही है। यह शिविर दोपहर दो बजे के बाद तक चलेगा। इस दौरान चिकित्सा शिक्षा निदेशक डॉक्टर अजय आर्य, सीएमओ डॉक्टर मनोज शर्मा, प्राचार्य डॉ गीता जैन, एमएस डॉक्टर आरएस बिष्ट आदि मौजूद हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...