लखनऊ, जुलाई 28 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता मुख्य कार्यपालक अधिकारी अर्चना वर्मा (आईएएस) के निर्देशन में पंडित दीनदयाल उपाध्याय राज्य कर्मचारी कैशलेस चिकित्सा योजना के तहत सोमवार से एक अगस्त तक सचिवालय प्रशासन में पांच दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन किया गया है। यह शिविर लोक भवन, एनेक्सी भवन, मुख्य विधान भवन एवं बापू भवन में संचालित हो रहा है। इसका उद्देश्य सरकारी सेवकों को योजना से जोड़ते हुए स्टेट हेल्थ कार्ड निर्गत करना और योजना की प्रक्रिया, पात्रता, आवेदन तथा ई-केवाईसी से संबंधित समस्त जानकारी उपलब्ध कराना है। सोमवार को पहले दिन ही बड़ी संख्या में सरकारी सेवकों ने शिविर में प्रतिभाग करते हुए अपने स्टेट हेल्थ कार्ड बनवाए। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा राज्य के सरकारी सेवक एवं सेवानिवृत्त सरकारी सेवकों तथा उनके आश्रित परिजनों को निशुल्क एवं कैशले...