रांची, जून 30 -- रांची। हिन्दुस्तान ब्यूरो हूल दिवस के अवसर पर ऑल आदिवासी सेक्रेट्रियट सर्विस एसोसिएशन ऑफ झारखंड के तत्वावधान में सन 1855 में हुए संताल विद्रोह में आदिवासी वीर सेनानियों सिदो-कान्हू और अन्य द्वारा किये गये विद्रोह का स्मरण किया गया और उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की गयी। संताल हूल के सभी वीर शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए मेघा उरांव द्वारा शहीद वीरों की फोटो पर माल्यार्पण किया गया। इसके बाद उपस्थित सभी सदस्यों ने पुष्पांजलि अर्पित की। साथ ही धुर्वा गोल चक्कर के समीप जाहेर थान, देशावली, सरना स्थल के पास कुल 50 पौधों का रोपण किया गया। एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने इस कार्यक्रम को आदिवासी सरना समिति, धुर्वा के सदस्यों के सहयोग से संपन्न किया, जिसमें मेघा उरांव, बिरसा उरांव, गुरुचरण सिंकू एवं बासुदेव लागूरी शामिल हुए। म...