देहरादून, जुलाई 31 -- पूर्व अध्यक्ष दीपक जोशी ने नीति में गिनाई खामियां देहरादून, मुख्य संवाददाता। उत्तराखंड सचिवालय संघ के पूर्व अध्यक्ष दीपक जोशी ने सचिवालय तबादला नीति 2025 पर सवाल उठाए। मुख्य सचिव को पत्र भेज कर खामियों को गिनाया। कहा कि नीति लागू करने से पहले किसी भी तरह का कोई विचार विमर्श नहीं किया गया। बेहतर होता कि पहले सभी से विचार विमर्श करते हुए राय ली जाती। नीति को पारदर्शी और निष्पक्ष बनाया जाता। कहा कि इस नीति को भी पूरी तरह लागू करने पर भी संदेह है। बेहतर होता कि इस नीति को सचिवालय प्रशासन अपने ही अनुभागों से शुरू करता। कई सालों से अनुभागों में चली आ रही प्रभारी व्यवस्था को समाप्त किया जाता। अनुभागों में दोहरे चार्ज समाप्त किए जाते। नीति आने के बाद भी गुपचुप तरीके से तबादले जारी हैं। आज भी चेहरे देखकर तबादले किए जा रहे हैं...