देहरादून, सितम्बर 13 -- प्रधानाचार्य सीधी भर्ती प्रक्रिया के खिलाफ राजकीय शिक्षक संघ 17 सितंबर को सचिवालय घेराव करेगा। इसमें प्रदेश भर से 20 हजार माध्यमिक शिक्षकों के शामिल होंगे। वहीं, आज शिक्षक सभी जिलों में तर्पण देंगे। हरिद्वार में गंगा तट पर मुख्य कार्यक्रम होगा। शनिवार को राजकीय शिक्षक संघ की प्रदेश इकाई के साथ ही मंडल और जिला इकाई के पदाधिकारियों ने ऑनलाइन बैठक कर यह निर्णय लिया। प्रदेश अध्यक्ष राम सिंह चौहान ने कहा कि संघ ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि शिक्षक विभाग या सरकार की ओर से आयोजित किसी भी परीक्षा में शामिल नहीं होंगे। श्राद्ध पक्ष में आज विभागीय सीधी भर्ती के तर्पण का कार्यक्रम सभी 13 जिलों में रखा गया है। हरिद्वार में गंगा तट पर वृहद स्तर पर तर्पण कार्यक्रम होगा। प्रदेश अध्यक्ष चौहान ने कहा कि संगठन ने सामूहिक निर्ण...