लखनऊ, जून 20 -- टेढ़ी पुलिया के पास डिवाइडर के पास लेटी महिला को सचिवालय कॉलोनी से निकली तेज रफ्तार कार सवार ने कुचल दिया। दो दिन बाद शुक्रवार को इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। टेढ़ी पुलिया निवासी सागर के मुताबिक मां लक्ष्मी (50) 18 जून को बकरी चराने निकली थीं। दोपहर के वक्त घर के करीब सचिवालय कॉलोनी के पास बकरी चरा रही थी। धूप अधिक होने के नाते डिवाडर किनारे लेट कर आराम करने लगी। तभी सचिवालय कॉलोनी से निकली कार लक्ष्मी को रौंदते हुए निकल गई। आनन-फानन में उन्हें ट्रामा सेंटर ले जाकर भर्ती कराया। जहां शुक्रवार सुबह इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। पति सरजू फल का ठेला लगाते हैं। इंस्पेक्टर विकासनगर के मुताबिक इस मामले में अभी तक कोई तहरीर नहीं मिली है। तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।...