लोहरदगा, नवम्बर 20 -- लोहरदगा, प्रतिनिधि। सचिवालय जाने की बात कहकर घर से निकले पशुपालन विभाग के असिस्टेंट डाक्टर राजीव कुमार की लाश बुधवार सुबह लोहरदगा के मैना बागीचा के निकट झाड़ियों में मिली। संदिग्ध परिस्थिति में शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई। लोहरदगा के संजय गांधी पथ निवासी 55 वर्षीय राजीव कुमार के परिजनों ने बताया कि वह कल शाम घर से यह कहकर निकले थे कि उन्हें सचिवालय जाना है। देर शाम उनकी बाइक मैना बगीचा बाजार के पास संदिग्ध स्थिति में खड़ी मिली। परिजन और स्थानीय लोगों ने रात में उनकी तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। सुबह बाजार के पास झाड़ियों में एक व्यक्ति को पड़ा देखा गया। परिजनों द्वारा पहचान किए जाने के बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने राजीव को मृत घोषित कर दिया। राजीव पिछले 20 वर्षों से पशुपालन विभा...