रांची, अप्रैल 28 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। राज्य सरकार ने सचिवालय में कार्यरत प्रशाखा पदाधिकारी (एएसओ) के सभी रिक्त पदों पर एक वारीय सुविधा के तहत प्रोन्नति देने का निर्णय लिया है। इस संदर्भ में कार्मिक विभाग ने सोमवार को एक अधिसूचना जारी की है। कार्मिक के इस फैसले को बीते 25 मार्च को हुई कैबिनेट में भी स्वीकृति मिल चुकी है। जारी अधिसूचना के तहत वर्तमान में सहायक प्रशाखा पदाधिकारी (एएसओ) के पद पर कार्यरत सभी पदाधिकारियों ने प्रशाखा पदाधिकारी के पद पर नियमित प्रोन्नति के निमित्त निर्धारित आठ वर्षों की समयावधि पूरी कर ली है। लेकिन ससमय सीमित प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन नहीं हो पाने के कारण वर्तमान में एएसओ के पद पर कार्यरत पदाधिकारियों को प्रोन्नति का लाभ नहीं मिल पाया है। इसे देखते हुए राज्य सरकार ने यह निर्णय लिया है।

हिंदी हिन्दुस्...