लखनऊ, मई 28 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता सचिवालय में संस्थागत वित्त अनुभाग-35 के अनुभाग अधिकारी पंकज कुमार की बुधवार को हार्टअटैक से मौत हो गई। पंकज कुमार कृषि उत्पादन आयुक्त (एपीसी) की अध्यक्षता में प्रदेश भर के जिलाधिकारियों के साथ होने वाले वीडियो कॉर्फेंसिंग में भाग लेने के लिए एपीसी शाखा में गए थे। वहां पहले से एक अन्य मीटिंग चल रही थी तो वे एपीसी के कैम्प आफिस के बाहर पहले टहलते रहे फिर कैम्प आफिस में जाकर बैठ गए। अचानक ही उन्हें खांसी के साथ पसीना आने लगा तो एपीसी के निजी सचिव ने पानी पीने के लिए दिया लेकिन उनकी तबीयत अधिक खराब होती देख निजी सचिव विनोद पाण्डेय ने एपीसी के ओएसडी अजय कुमार श्रीवास्तव को इसकी सूचना देते हुए तत्काल पंकज कुमार को अस्पताल भेजने की सलाह दी। ओएसडी ने तुरन्त पंकज कुमार को अपने वाहन से सिविल अस्पताल भेजा जहां प...