अमरोहा, सितम्बर 19 -- हसनपुर। गंगेश्वरी ब्लॉक क्षेत्र की ग्राम पंचायत पथरा मुस्तकम के ग्रामीणों ने डीएम को शिकायती पत्र भेजते हुए ग्राम सचिवालय का प्रस्ताव गलत तरीके से करने का आरोप लगाया। ग्रामीणों के अनुसार ग्राम पंचायत में पुराना सचिवालय है लेकिन नए सचिवालय भवन का गलत तरीके से मंदिर की भूमि पर प्रस्ताव कर दिया गया है। गांव में प्रस्ताव पास करने के लिए कोई खुली बैठक भी नहीं की गई। मंदिर की भूमि पर सचिवालय भवन का निर्माण कार्य भी शुरू कर दिया गया है, जिसे जल्द ही रुकवाए जाने की मांग की। शिकायती पत्र पर दयानंद, चेतराम, संजीव, रामकिशोर, कपिल, संजय, सुरेश, चमन लाल, मनोज कुमार, लोकेश कुमार, बिट्टू, छत्रपाल, रोहताश, केशव कुमार, डोरी लाल, भगवान दास, दिनेश राणा, सुमित, मान सिंह, प्रेमदेव आदि के नाम दर्ज रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एच...