अयोध्या, जुलाई 14 -- अयोध्या संवाददाता। पूराकलंदर थाना पुलिस ने खुद को सचिवालय का अधिकारी बता जमीन के एक मामले में पैरवी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी और कूटरचना की रिपोर्ट दर्ज कराई है। सीओ अयोध्या आशुतोष तिवारी ने बताया कि जमीन से जुड़े एक विवाद के मामले में थाने पर तैनात उपनिरीक्षक जयकिशन सिंह यादव को बार-बार फोन किया जा रहा था। फोन करने वाला खुद को लखनऊ सचिवालय में तैनात अधिकारी बता रहा था और जल्दी काम करा देने का दबाव बना रहा था। पुलिस को मामले में दाल में काला नजर आया तो पुलिस ने छानबीन शुरू की। उपनिरीक्षक जय किशन ने पैरवी के लिए फोन करने वाले युवक अजीत पाण्डेय (20) पुत्र निवासी मूसे पाण्डेय का पुरवा सनेथू थाना पूराकलन्दर को दोपहर बाद गिरफ्तार किया है। युवक के पास से कूटरचित आधार कार्ड़ और खुद को...