लखनऊ, मई 29 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता। उत्तर प्रदेश सचिवालय संघ की ओर से गुरुवार को सचिवालय सेवा के वित्त विभाग में तैनात अनुभाग अधिकारी पंकज कुमार के निधन बॉस्केटबाल ग्राउंड में शोकसभा आयोजित की गई। मृतक अनुभाग अधिकारी को श्रद्धांजलि देने के साथ ही संघ के बेनोवलेंट फंड से आश्रित परिवार को सवा लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की गई। शोकसभा के बाद संघ के प्रतिनिधिमंडल ने प्रमुख सचिव सचिवालय प्रशासन अमित घोष से मिलकर कर्मचारियों के लिए चिकित्सा सुविधाएं बढ़ाए जाने की मांग की। उन्होंने कहा कि सचिवालय कर्मियों के लिए विभाग की ओर से प्रतिवर्ष मेडिकल चेकअप की व्यवस्था कराई जाए। सचिवालय की डिस्पेंसरी को उच्चीकृत किया जाए। सचिवालय में सीपीआर विशेषज्ञ और एंबुलेंस की सुविधा उपलब्ध कराई जाए। वर्क प्रेशर असिस्मेंट कराते हुए सचिवालय में कार्य ब...