नई दिल्ली, जुलाई 10 -- लखनऊ में इंदिरानगर भूतनाथ मार्केट चौकी के पास सचिवालय अनुसचिव के सरकारी घर में घुसे बदमाशों ने उनकी पत्नी पर चाकू से हमलाकर चेन, टॉप्स और अंगूठी लूट ली। शोर सनुकर बच्चे दौड़े तो दीवार से सिर लड़ाकर बदमाश भाग निकले। महिला को पास में स्थित शेखर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। सचिवालय स्थित विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के अनुसचिव हरिश्चंद्र पांडेय भूतनाथ मार्केट के पास स्थित सरकारी आवास में रहते हैं। वह ऑफिसर में थे। पत्नी शशि पांडेय बेटा श्रेयांश और छोटू घर पर थे। बेटे खाना खा रहे थे। इस बीच दरवाजा खटखटाने पर शशि ने दरवाजा खोला। सामने खड़े दो युवकों ने कहा कि एसी खराब होने की शिकायत हुई है। शशि पांडेय ने कहा कि मैंने तो कोई शिकायत नहीं की। इतना कहकर घर की ओर च...