फतेहपुर, जुलाई 21 -- फतेहपुर। आधार कार्ड बनवाने से लेकर संशोधन कराने तक के लिए ग्रामीण दूर दराज भटकने को विवश होते हैं। आधार सेवाओं को गांव स्तर तक पहुंचाने व ग्रापं की आय बढ़ाने के लिए सचिवालयों में आधार कार्ड केंद्र स्थापित कराए जाने की कवायद की जा रही है। जिसके लिए उत्कृष्ट कार्य करने वाले ग्राम सचिवालयों की सूची मांगी गई है। जिले की 13 ब्लॉकों की 816 ग्राम पंचायतों में निर्मित सचिवालयों से मात्र जन्म, मृत्यु, आय, जाति, निवास प्रमाण पत्रों के अलावा सरकारी योजनाओं की जानकारी मुहैया कराया जाता है। लेकिन आधार कार्ड बनवाने की सुविधा न होने से ग्रामीणों व किसानों को मुख्यालय की दूरी नापनी पड़ती है। जिसको देखते हुए शासन ने ग्राम सचिवालयों में आधार कार्ड केंद्र स्थापित कराए जाने की कवायद शुरु कर दी है। जिससे ग्राम पंचायतों की ओएसआर भी बढ़ेगा।...