हाथरस, दिसम्बर 2 -- हाथरस। पीएम श्री कम्पोज़िट विद्यालय नगला सिंह ,सासनी के खेल शिक्षक सचिन शर्मा को 69वीं राष्ट्रीय क्रिकेट प्रतियोगिता (क्रिकेट अंडर-19, बालक वर्ग) हिसार, हरियाणा में आयोजित होने जा रही प्रतियोगिता के लिए टीम मैनेजर के रूप में नियुक्त किया गया है। इससे पूर्व सचिन शर्मा को 69वीं राष्ट्रीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता के लिए इटानगर, अरुणाचल प्रदेश में भी टीम मैनेजर के रूप में उत्तर प्रदेश का सफलतापूर्वक प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। बेसिक शिक्षा विभाग के लिए यह बहुत बड़ी उपलब्धि है। सचिन शर्मा की यह लगातार दो राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में प्रबंधकीय भूमिका क्षेत्र तथा शिक्षा विभाग के लिए गौरव का विषय है। उनकी उपलब्धि से विद्यार्थियों और खेल प्रेमियों में विशेष उत्साह देखने को मिल रहा है। सचिन के इस उपलब्धि के लिए खंडशिक्षा अधिकारी सासनी ...